Saturday, June 30, 2012

सीबीएसई टॉप स्टूडेंट्स को इंस्पायर अवार्ड

सीबीएसई की 12वीं कक्षा में साइंस विषय के साथ टॉपर रहे स्टूडेंट्स को वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। इस संबंध में सीबीएसई ने सभी संबंधित विद्यार्थियों को पत्र जारी कर आवेदन मांगे हैं। विज्ञान और तकनीकी शिक्षा विभाग की इंस्पायर योजना के तहत यह स्कॉलरशिप स्नातकीय और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए दी जाएगी।

विज्ञान प्रतिभाओं को उभारने के लिए इंस्पायर योजना का शुभारंभ करीब छह वर्ष पहले शुरू किया गया था। इसके तहत सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में देश भर में टॉप रहने वाले एक प्रतिशत स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है।

इसके लिए शर्त यह है कि संबंधित स्टूडेंट्स आगामी कक्षाओं में भी साइंस सबजेक्ट लेगा। दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य हरीश सचदेवा बताते हैं कि इस योजना के तहत स्कूल की छात्रा आशिमा गुप्ता का चयन किया गया है। जिसने अभी हाल ही में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया था। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.