Friday, June 8, 2012

अनुबंधित कर्मियों का वेतन बढ़ा

प्रदेश के विद्युत संप्रेषण, वितरण एवं प्रसारण निगम के ठेकेदार द्वारा अनुबंध के आधार पर रखे गए कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी की गई है। बढ़े वेतनमान राज्य के सभी कुशल व अकुशल कर्मियों पर समान रूप से लागू होंगे। महंगाई भत्ता वर्ष में दो बार 1 जनवरी व 1 जुलाई को दिया जाता है। इसलिए हर वर्ष 1 जनवरी को भत्तों की समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार का बकाया देय नहीं होगा। बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को इन कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी की। उन्होंने बताया कि शिफ्ट अटेंडेट पद के लिए 6859 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। इस पद के 6859 रुपये वेतनमान पर 13.61 प्रतिशत यानि 933 रुपये ईपीएफ का एक हिस्सा विभाग द्वारा कर्मी के खाते में जमा कराया जाएगा। शिफ्ट अटेंडेट पद के लिए विभाग द्वारा 4.75 प्रतिशत यानी 326 रुपये ईएसआइ का लाभ कर्मी को दिया जाएगा। इस पद के कर्मी का कुल वेतनमान 8118 रुपये होगा। सहायक लाइनमैन पद के लिए भी 6859 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। इन कर्मचारियों की ईपीएफ और ईएसआइ की सुविधाएं और कुल वेतन
शिफ्ट अटेंडेंट के समान होगा। सब-स्टेशन अटेंडेट पद के कर्मी को अब 8712 रुपये वेतनमान दिया जाएगा। इस पद के कर्मी के 8712 रुपये वेतनमान पर 13.61 प्रतिशत यानी 1186 रुपये ईपीएफ का एक हिस्सा विभाग द्वारा कर्मी के खाते में जमा कराया जाएगा। विभाग द्वारा 4.75 प्रतिशत यानि 414 रुपये ईएसआइ का लाभ सब-स्टेशन अटेंडेट को दिया जाएगा। इस पद के कर्मी का कुल वेतनमान 10312 रुपये होगा। जूनियर इंजीनियर पद के कर्मी को 10428 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। जूनियर इंजिनियर पद के 10428 रुपये वेतनमान पर 13.61 प्रतिशत यानी 1419 रुपये ईपीएफ का एक हिस्सा विभाग द्वारा कर्मी के खाते में जमा कराया जाएगा। विभाग द्वारा 4.75 प्रतिशत यानि 495 रुपये ईएसआइ का लाभ कर्मी को दिया जाएगा। जूनियर इंजिनियर पद के कर्मी का कुल वेतनमान 12342 रुपये होगा। लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए 6859 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। इस पद के 6859 रुपये वेतनमान पर 13.61 प्रतिशत यानी 933 रुपये ईपीएफ का एक हिस्सा विभाग द्वारा कर्मी के खाते में जमा कराया जाएगा। विभाग द्वारा इस पद के कर्मी को 4.75 प्रतिशत यानि 326 रुपये ईएसआइ का लाभ दिया जाएगा।