Thursday, August 9, 2012

10 % Seats Are increase In Every College

Gauravjbt.blogspot.in
जो विद्यार्थी इस सत्र में कॉलेजों में दाखिला लेने से वंचित रह गए थे, उनके लिए अच्छी खबर है। अब उनका दाखिला कॉलेजों में हो जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अपने अधीन आने वाले कॉलेजों को पत्र लिखकर दस प्रतिशत सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यह आदे
श सरकारी और प्राइवेट सभी कॉलेजों पर लागू होगा। आईजी कॉलेज की प्रिंसिपल साधना ठुकराल ने बताया कि दस प्रतिशत सीटें बढ़ाने का पत्र कॉलेज में आ चुका है। इसके अलावा सरकारी कॉलेज में भी यह पत्र प्राप्त हो चुका है। जो विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित रह गए थे अब 16 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं। कॉलेजों में जुलाई माह के
प्रथम सप्ताह में पहली कट ऑफ लिस्ट लगी थी, इसमें मैरिट काफी ऊंची चली गई थी। 

अच्छे कॉलेजों में भी दूसरी और तीसरी कट ऑफ लिस्ट मैरिट भी काफी ऊंची रही थी। जिस कारण प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थी दाखिले से वंचित रह गए थे। जो विद्यार्थी इस सत्र में दाखिले से वंचित रह गए वे इसी सत्र से दाखिले ले सकते हैं। इस पर विद्यार्थी वर्ग में खुशी का माहौल है और सरकार के इस फैसले का उन्होंने स्वागत किया है। 

दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की डिमांड पर कालेज के प्रिंसिपलों ने उच्चत्तर शिक्षा विभाग और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वीसी को कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की डिमांड की थी। प्रिंसिपलों की मांग को देखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डीडीएस संधु ने कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सों में दस प्रतिशत सीटें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इससे विद्यार्थियों में राहत है। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.