महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के वाणिज्य विभाग के कार्यवाहक विभागाध्यक्ष ने छात्राओं के जींस और टॉप नहीं पहनने का मौखिक फरमान जारी किया है। कार्यवाहक विभागाध्यक्ष एमएस मलिक ने छात्राओं से कहा कि ऐसे कपड़े पहनना हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इस तरह की पोशाक पहनकर न आएं। छात्राएं प्रोफेसर के इस फैसले के विरोध में खड़ी हो गई हैं, लेकिन लिखित शिकायत देने का साहस नहीं जुटा पा रही हैं। विवि के वाणिज्य विभाग में स्नातकोत्तर एवं पांच वर्षीय डिग्री कोर्स संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनमें छात्राओं को नए फरमान का सामना करना पड़ गया है। प्रोफेसर एमएस मलिक ने कक्षा में छात्राओं से कहा कि वे बाहर कुछ भी पहनें, लेकिन विभाग में जींस व टॉप पहनकर नहीं आएंगी। पहली बार दाखिला लेने छात्राओंं की इस फरमान से नींद उड़ गई है। कक्षाओं से पूर्व, दोनों पाठ्यक्रम में काउंसिलिंग के समय भी प्रोफेसर ने छात्राओं से सामने जींस पहनकर नहीं आने का फरमान सुना दिया था। तब छात्राओं ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अब नए फरमान से हैरान-परेशान हैं।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.