Sunday, August 5, 2012

RTET Hard Copy And Original Document Will Be Submitted Tomorrow

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) की हार्ड कापी व मूल दस्तावेज सोमवार से जमा होंगे। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों में संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक सोमवार सुबह से अजमेर समेत प्रदेश के सभी जिलों में संग्रहण केंद्रों की शुरूआत होगी। इन केंद्रों पर आरटेट के अभ्यर्थी अपनी हार्ड कापी व मूल दस्तावेज पर अपने रोल नंबर लिखने के बाद ही संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा कराएंगे।
बिना रोल नंबर लिखे दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। हार्ड कापी व मूल दस्तावेज इन केंद्रों पर 22 अगस्त तक जमा किए जाएंगे।

कुछ जगहों पर रोल नंबर नहीं मिलने की शिकायत 

इधर कोटा समेत प्रदेश के कुछ शहरों से बोर्ड को शिकायत मिली है कि वेबसाइट पर रोल नंबर नहीं मिल रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट पर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी रोल नंबर के स्थान पर इन वेलिड लिखा आ रहा है। इस संबंध में बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा का कहना है कि संभव है कोई तकनीकी समस्या आ गई हो। इसे दिखवाकर ठीक कराया जाएगा।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.