Showing posts with label Teacher bharti. Show all posts
Showing posts with label Teacher bharti. Show all posts

Saturday, August 18, 2012

LIST OF PGT CANDIDATES WHOSE FEE IS NOT CONFIRMED (UPDATED ON 16-08-12 (12:30 PM)

  HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD


Note: Those candidates whose fees has not been confirmed as per list given on websitehttp://recruitment.cdacmohali.in should contact their respective bank branch where they have deposited their fee for verification and confirmation. The last date for confirmation of fee is 30-July-2012.
After this date the unconfirmed fee application will be rejected.
 


 http://recruitment.cdacmohali.in/HSTSB/Feenotconfirmedlist16812.pdf

Monday, August 13, 2012

Teacher Bharti Me Age Ki Koi Limit Nahi

राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। ओवरएज शब्द के बंधन से उन आवेदकों को मुक्ति मिल सकती है जो रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराकर नियमित रूप से नवीनीकरण करने की शर्त को पूरा करते रहे हों। उम्र चाहे 50 वर्ष पार हो गई हो फिर भी ऐसे आवेदक नौकरी के लिए पात्र माने गए हैं। इसका खुलासा आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। राज्य में सरकारी सेवा में भर्ती होने के लिए आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। इस आयु सीमा पार होने पर सरकार आवेदक को ओवरएज मानकर भर्ती होने के मापदंडों से बाहर कर देती है। शिक्षा विभाग के मामले में ऐसा नहीं होता। ढाणी माजरा के दलीप सिंह ने रोजगार विभाग से शिक्षक भर्ती में छूट के प्रावधानों की जानकारी मांगी थी। आरटीआइ में मुख्य सचिव हरियाणा की सामान्य सेवाएं शाखा की अधिसूचनाओं का उल्लेख किया गया है। पत्र क्रमांक 8407-12/24-77 दिनांक 11.12.1981
व इससे पूर्व के हरियाणा सरकार की तीन अधिसूचनाओं का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उन आवेदकों को आयु सीमा में अधिकतम छूट का प्रावधान है, जिनका नाम लगातार रोजगार विभाग में दर्ज हो। इन अधिसूचनाओं में कहा गया है कि हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, आर्ट एंड क्राफ्ट, पीटीआइ, टेलरिंग, कला अध्यापक, स्कूल प्राध्यापक, बीएड, एमएड, जेबीटी, होम साइंस, एसवीएसटी वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक रेगुलर नियुक्ति प्राप्त करने से पहले ओवरएज हो जाता है तो ऐसे व्यक्तियों को तब तक आयु सीमा में समझा जाएगा, जब तक उन्हें इस पद पर रेगुलर नियुक्ति न मिल जाए। ओवरएज भी नौकरी का हकदार प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक के लिए सेवानिवृत्ति तक ज्वाइन करना संभव खुलासा

Sunday, August 12, 2012

HSTSB News : KUK Ki M.Com. Lecturer Ke Liye Valid Nahi

लेक्चरर पद के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पहले गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त लगा दी गई। किसी तरह वह शर्त हटी तो उन्हें फीस कन्फर्म कराने के लिए बैंकों के चक्कर काटने पड़े और अब शिक्षक भर्ती बोर्ड ने लेक्चरर पद के लिए होने वाले इंटरव्यू से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयू) के एमकॉम डिग्रीधारकों को अयोग्य करार दे डाला।
शिक्षक भर्ती बोर्ड की कमेटी 'बी' ने बीती 3 और 4 अगस्त को बल्लभगढ़ में कॉमर्स लेक्चरर के पद भरने के लिए इंटरव्यू लिए थे। इस दौरान केयू से एमकॉम की डिग्री लेने वाले 25 आवेदकों का इंटरव्यू नहीं लिया गया। कमेटी के फैसले का विरोध करते हुए युवाओं ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की है।
भिवानी की एक आवेदक, मोनिका ने बताया कि विभाग ने इस पद के लिए जो शैक्षणिक योग्यता रखी थी, उसके मुताबिक एमकॉम के वह डिग्रीधारक, जिनके पास अकाउंट्स, कॉस्ट अकाउंट्स या फाइनेंशियल अकाउंट्स में से कोई भी एक विषय है, वह आवेदन कर सकते थे। ऐसे में बहुत सारे डिग्रीधारकों ने आवेदन किया। केयू में एमकॉम में जो सब्जेक्ट हैं, उनके साथ 'मैनेजमेंट' शब्द जुड़ा है।
मोनिका के अनुसार, इंटरव्यू लेने वाली कमेटी ने यह कहते हुए केयू के एमकॉम डिग्रीधारकों का साक्षात्कार लेने से मना कर दिया कि उनकी योग्यता निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं है। इस कमेटी ने सिर्फ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डिग्रीधारकों को योग्य मानते हुए उनके इंटरव्यू लिए।
मोनिका ने बताया कि इससे पहले इसी शिक्षक भर्ती बोर्ड की कमेटी 'ए' ने करनाल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयू) के डिग्रीधारकों को योग्य मानते हुए उनके इंटरव्यू लिए थे।
॥एमकॉम में अकाउंट्स से संबंधित विषय अकाउंटिंग फॉर मैनेजिरियल डिसिजन, थ्योरी व फाइनेंशियल अकाउंटिंग में मैनेजमेंट अकाउंट्स एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय है। कॉस्ट अकाउंटिंग का विषय एमकॉम में नहीं है पर मैनेजमेंट अकाउंट्स में इसका जिक्र है।' 

Saturday, August 11, 2012

JBT(PRT) Haryana Coming 9870 Post Recruitment Distt.wise Posts

Haryana Education Minister Mrs. Geeta Bhukkal  said that 9,870 JBT teachers will be Recruitment  through State Teachers Recruitment Board.

Rewari=17
                                                 

Faridabad=908


Rohtak=80


Fatehabad=725

Mahendergarh=118


Gurgaon=170

Ambala=400


Next Update At Evening 8 o'clock 

Bhiwani=245

Thanks For Visit Us

Sunday, August 5, 2012

RTET Hard Copy And Original Document Will Be Submitted Tomorrow

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) की हार्ड कापी व मूल दस्तावेज सोमवार से जमा होंगे। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों में संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक सोमवार सुबह से अजमेर समेत प्रदेश के सभी जिलों में संग्रहण केंद्रों की शुरूआत होगी। इन केंद्रों पर आरटेट के अभ्यर्थी अपनी हार्ड कापी व मूल दस्तावेज पर अपने रोल नंबर लिखने के बाद ही संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा कराएंगे।
बिना रोल नंबर लिखे दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। हार्ड कापी व मूल दस्तावेज इन केंद्रों पर 22 अगस्त तक जमा किए जाएंगे।

कुछ जगहों पर रोल नंबर नहीं मिलने की शिकायत 

इधर कोटा समेत प्रदेश के कुछ शहरों से बोर्ड को शिकायत मिली है कि वेबसाइट पर रोल नंबर नहीं मिल रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट पर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी रोल नंबर के स्थान पर इन वेलिड लिखा आ रहा है। इस संबंध में बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा का कहना है कि संभव है कोई तकनीकी समस्या आ गई हो। इसे दिखवाकर ठीक कराया जाएगा।

Third Grade Teacher Bharti First Level Ban On The Appointment


.हाईकोर्ट ने प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक (फर्स्ट लेवल) की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह अंतरिम आदेश आरटेट व तृतीय श्रेणी परीक्षा पास अभ्यर्थियों कृष्ण कुमार व अन्य की याचिकाओं पर दिया।

अधिवक्ता देवेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि प्रार्थी ने आरटेट परीक्षा पास करने के बाद ओबीसी श्रेणी से लेवल वन परीक्षा पास की। उसका चयन जोधपुर के लिए हो गया, क्योंकि ओबीसी में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्‍स 120.27 थे, जबकि उसके 131.20 अंक आए थे। लेकिन जिला परिषद ने उसे नियुक्ति देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके सीनियर सैकंडरी परीक्षा में बीएसटीसी के लिए न्यूनतम योग्यता 45 प्रतिशत से कम अंक थे।

Thursday, August 2, 2012

पी जी टी के लिए बी ऐड की छूट पर सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस


 पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दो विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग
 के प्रधान सचिव को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में हरियाणा सरकार द्वारा पीजीटी 
टीचर की नियुक्ति में बीएड की छूट को चुनौती दी गई है। याचिका के अनुसार एनसीटीई के नियमों के अनुसार
 पीजीटी टीचर के लिए बीएड आवश्यक है लेकिन सरकार ने इसमें छूट दे दी है।

टी जी टी अध्यापक का शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र पी जी टी के लिए मान्य नहीं

प्रदेश के अध्यापक भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई पीजीटी शिक्षकों की भर्ती निकलने के बाद से ही विवादों के घेरे में रही है। कभी शिक्षकों की योग्यता पर सवाल उठे तोकभी गुड एकेडमिक रिकार्ड और चार साल के शिक्षणअनुभव को छूट देने पर। सोमवार को इस मामले में एक और नया पन्ना जुड़ गया है नौंवी  10वीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकोंके अनुभव को भीचार साल की अनुभव श्रेणी में शामिल करने का। इस मामले को लेकर प्राइवेट स्कूलों में नौंवी  10वीं कक्षा को पढ़ा रहे शिक्षकों ने थ्री टायर सिस्टम को आधारबनाकर आवाज उठाई है। इतना ही 
नहीं शिक्षकों ने इस मामले को लेकरसीनियर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालयअध्यापक भर्ती बोर्ड और सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पत्र लिखकर भीअपनीमांग बताई है।

अब 16 अगस्त तक बन सकेंगे शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र

अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिक्षा मुख्यालय के चक्कर काटने वाले पीजीटी उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। अब ये उम्मीदवार 16 अगस्त तक अपने अनुभव प्रमाण पत्रों पर पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में शिक्षा निदेशक के काउंटर साइन करा सकेंगे। अभी तक इसके लिए 30 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती में चार साल का अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर एचटेट परीक्षा में छूट दी है। इसके साथ ही यह शर्त भी रख दी गई कि अनुभव प्रमाण पत्र पर शिक्षा निदेशक के काउंटर साइन कराने होंगे। इसके लिए 30 जुलाई अंतिम तिथि रखी गई थी, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण निर्धारित तिथि तक कई आवेदकों के प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाए थे। इसलिए विभाग ने एक बार फिर अंतिम तिथि बढ़ाई है।