Showing posts with label RTET News. Show all posts
Showing posts with label RTET News. Show all posts

Sunday, August 5, 2012

RTET Hard Copy And Original Document Will Be Submitted Tomorrow

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) की हार्ड कापी व मूल दस्तावेज सोमवार से जमा होंगे। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों में संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक सोमवार सुबह से अजमेर समेत प्रदेश के सभी जिलों में संग्रहण केंद्रों की शुरूआत होगी। इन केंद्रों पर आरटेट के अभ्यर्थी अपनी हार्ड कापी व मूल दस्तावेज पर अपने रोल नंबर लिखने के बाद ही संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा कराएंगे।
बिना रोल नंबर लिखे दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे। हार्ड कापी व मूल दस्तावेज इन केंद्रों पर 22 अगस्त तक जमा किए जाएंगे।

कुछ जगहों पर रोल नंबर नहीं मिलने की शिकायत 

इधर कोटा समेत प्रदेश के कुछ शहरों से बोर्ड को शिकायत मिली है कि वेबसाइट पर रोल नंबर नहीं मिल रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट पर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के बाद भी रोल नंबर के स्थान पर इन वेलिड लिखा आ रहा है। इस संबंध में बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा का कहना है कि संभव है कोई तकनीकी समस्या आ गई हो। इसे दिखवाकर ठीक कराया जाएगा।

Third Grade Teacher Bharti First Level Ban On The Appointment


.हाईकोर्ट ने प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक (फर्स्ट लेवल) की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। न्यायाधीश एम.एन.भंडारी ने यह अंतरिम आदेश आरटेट व तृतीय श्रेणी परीक्षा पास अभ्यर्थियों कृष्ण कुमार व अन्य की याचिकाओं पर दिया।

अधिवक्ता देवेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि प्रार्थी ने आरटेट परीक्षा पास करने के बाद ओबीसी श्रेणी से लेवल वन परीक्षा पास की। उसका चयन जोधपुर के लिए हो गया, क्योंकि ओबीसी में न्यूनतम कट ऑफ मार्क्‍स 120.27 थे, जबकि उसके 131.20 अंक आए थे। लेकिन जिला परिषद ने उसे नियुक्ति देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके सीनियर सैकंडरी परीक्षा में बीएसटीसी के लिए न्यूनतम योग्यता 45 प्रतिशत से कम अंक थे।