मार्किंग में 2456 और प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाएगा शिक्षा बोर्ड
|
१२वीं का परिणाम समय पर घोषित करने को लेकर बोर्ड चिंतित
|
सीनियर सेकंडरी परीक्षा का परिणाम समय पर घोषित करने को लेकर अब बोर्ड प्रशासन भी चिंतित नजर आ रहा है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि वो चाहते है कि 11 मई तक मूल्यांकन कार्य को संपन्न कराना चाहता है। इसी के चलते उन्होंने यह फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि प्राध्यापकों ने मानदेय बढ़ाने व वीडियोग्राफी बंद कराने को लेकर कई दिनों तक मूल्यांकन का बहिष्कार रखा था और बोर्ड द्वारा उनकी सभी मांगे माने जाने के बाद 30 अप्रैल से मूल्यांकन फिर से शुरू हो पाया था।