प्रदेश के आरोही स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पाठ्य पुस्तकें गिफ्ट करने के महत्वपूर्ण मुद्दे पर शिक्षा बोर्ड के निदेशक मंडल ने भी मोहर लगा दी है। इस मामले में शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों का विरोध कोई काम नहीं आया है। इसके साथ ही सेमेस्टर सिस्टम को स्कूल स्तर पर शुरू करने का मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया है। सोमवार को शिक्षा बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक चंडीगढ़ में चेयरपर्सन सुरीना राजन की अध्यक्ष में हुई। बैठक में प्रमुख मुद्दों में शिक्षा बोर्ड का बजट, आरोही स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें गिफ्ट करना व सेमेस्टर सिस्टम का पहला चरण स्कूल स्तर पर लागू करना शामिल था। निदेशक मंडल ने प्रदेश के सभी 26 स्कूलों में सवा करोड़ रुपये की लागत से निजी प्रकाशकों की पुस्तकें खरीदने पर सहमति दे दी है। इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड का बजट प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। सेमेस्टर सिस्टम के प्रथम चरण को स्कूल स्तर पर लागू करने के मुद्दे पर निदेशक मंडल ने फिलहाल इसे आगे के लिए टाल दिया है।