Monday, May 21, 2012

पंजाब में पीएमईटी का जाली पेपर बेचने वाले दबोचे


पंजाब में रविवार को होने वाली पीएमईटी का लीक पेपर बताकर जाली पेपर बेचने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चार लाख की नगदी, छह मोबाइल और एक कार बरामद हुई है। गिरोह में चार डाक्टर भी शामिल हैं। फिरोजपुर पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा है, जबकि होशियारपुर और कपूरथला पुलिस ने एक-एक डाक्टर को काबू किया है।
गिरोह के सदस्यों ने होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और दूसरी जगह ऐसे पेपर बेचकर ठगी की। पुलिस के मुताबिक परीक्षा देने वाले नौ विद्यार्थियों से गिरोह पैसे ले चुका है।
गिरोह के सदस्यों का मेरठ, मुजफ्फरनगर, देहरादून, जयपुर, गाजियाबाद, भोपाल, नोएडा, कोल्हापुर स्थित मेडिकल कालेजों से संपर्क था।
एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्य दिलशाद हुसैन, रिंकू सिद्धू और धीरज बागड़ा निवासी दिल्ली को पेपर बेचते समय गोलूका मोड़ (गुरुहरसहाए) से काबू किया। डाक्टर राजपाल सिंह भुल्लर निवासी गुरुहरसहाए और डाक्टर मलराज निवासी गोलूका मोड़ ने इनसे पेपर खरीदकर आगे विद्यार्थियों को बेचे हैं। पुलिस ने इन दोनों को भी काबू कर लिया है। एसएसपी ने कहा कि रविवार को जो परीक्षा हुई उसका पेपर लीक नहीं हुआ है।