Saturday, June 30, 2012

अनुसूचित जाति की छात्राओं को मिलेगा तीन हजार वजीफा


सरकारी स्कूलों में सेकेंडरी स्तर पर ड्रॉप आउट रोकने के लिए अनुसूचित जाति की छात्राओं को केंद्र सरकार की ओर से तीन हजार रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि बैंक खाते में जमा होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वर्ष 2011-12 व 2012-13 के लिए अनुसूचित जाति की छात्राओं को एकमुश्त तीन हजार रुपये वजीफे देने की स्कीम तैयार की है। इस योजना का लाभ सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और कस्तूरबा गांधी स्कूल में पढ़ने वाली नौवीं और दसवीं की छात्राओं को मिलेगा। डीईओ आशा मुंजाल ने बताया कि खंडस्तर पर अनुसूचित जाति की छात्राओं का डाटा निदेशालय को भेजने के बाद बैंक खाते में राशि जमा करा दी जाएगी। सभी बीईओ को प्रोफार्मा में अजा छात्राओं (आठवीं पास) की जानकारी 3 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जमा कराने की हिदायत दी गई है। छात्राओं का डाटा जल्द ही निदेशालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.