Wednesday, July 11, 2012

बीएससी एग्रीकल्चर की काउंसलिंग एचएयू में आज

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बीएस-सी (आनर्स) कृषि चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए काउंसलिंग 11 जुलाई (बुधवार) को होगी। वहीं बीएस-सी (आनर्स) होम साइंस चार वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए काउंसलिंग 12 जुलाई को होगी।

दोनों काउसलिंग में आवेदक 10+2 कक्षा की मूल अंक तालिका की अनुपस्थिति में जहां से उन्होंने परीक्षा दी है, उस संस्थान के प्राचार्य द्वारा इंटरनेट की अंक तालिका की प्रमाणित प्रति के साथ शामिल हो सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसएस दहिया ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों को अब तक प्रमाणित अंक तालिका प्राप्त न होने के कारण उनमें संशय की स्थिति बनी हुई है। विश्वविद्यालय के वर्ष 2012-13 के लिए प्रोसपेक्टस की पृष्ठ संख्या 18 पर इस संबंध में स्पष्ट जानकारी दी गई है।

प्रमाणित प्रति जरूरी

इसके अनुसार यदि परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका हो है लेकिन परीक्षा का प्रमाण-पत्र बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया तो ऐसी परिस्थिति में उम्मीदवार ने जहां से परीक्षा दी है, के प्राचार्य द्वारा परिणाम की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत कर सकते हैं। एचएयू प्रशासन के अनुसार काउंसंिलंग की पूरी तैयारी कर ली गई और इसके लिए एक टीम निर्धारित की गई है। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.