शिक्षा का अधिकार कानून यानी आरटीई को प्रभावी ढंग से लागू करने के मकसद से जिले के गांव कूंगड़ स्थित एबीआरसी कार्यालय में स्कूल प्रबंधक कमेटियों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलस्टर की एबीआरसी विजय लक्ष्मी के संयोजन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलस्टर के विभिन्न स्कूलों की कमेटियों के नुमाइंदों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर अन्नूबाला व सरोज बाला ने शिक्षा के अधिकार कानून को लागू किए जाने व एसएमसी के दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही ये भी बताया कि कमेटियां 6 से 14 साल आयुवर्ग के तमाम बच्चों को स्कूलों में लाना सुनिश्चित करें। स्कूलों में पकाए जाने वाले दोपहर पोषाहार को गुणवत्तापरक बनाए जाने बारे भी चर्चा की गई।
एबीआरसी विजय लक्ष्मी ने स्कूलों से बाहर ड्राप आउट बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें स्कूलों में लाने के लिए जरूरी अभियान चलाए जाने की बात पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्यशिक्षक हरिऔम शर्मा,मनोज यादव, सतपाल गोयत, अनूप शास्त्री, विजेन्द्र, एसएमसी प्रधान राममेहर, रोशनी, कमलेश, सीमा सहित अन्य कमेटी सदस्य एवं कलस्टर के मुख्याध्यापक मौजूद थे।
एबीआरसी विजय लक्ष्मी ने स्कूलों से बाहर ड्राप आउट बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें स्कूलों में लाने के लिए जरूरी अभियान चलाए जाने की बात पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्यशिक्षक हरिऔम शर्मा,मनोज यादव, सतपाल गोयत, अनूप शास्त्री, विजेन्द्र, एसएमसी प्रधान राममेहर, रोशनी, कमलेश, सीमा सहित अन्य कमेटी सदस्य एवं कलस्टर के मुख्याध्यापक मौजूद थे।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.