Wednesday, May 23, 2012

कॉलेजों में बढ़ेंगी 10 प्रतिशत सीटें

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से संबंधित सिरसा व फतेहाबाद जिले के सभी 45 कॉलेज नए शैक्षणिक सत्र में निर्धारित सीटों के अतिरिक्त प्रत्येक कोर्स में 10 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीटें बढ़ा सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। वहीं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए भी कॉलेजों को अतिरिक्त कोटा निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। 
विश्वविद्यालय के नए नियमानुसार स्नातक कोर्सों में खिलाडिय़ों के लिए 5 और स्नातकोत्तर के लिए 2 सीटें होंगी। यह सीटें निर्धारित सीटों के अतिरिक्त होंगी। 
खिलाडिय़ों के लिए शर्त होगी कि उसने वल्र्ड चैंपियनशिप, ओलंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर, इंटर यूनिवर्सिटी में से किसी भी प्रतियोगिता में भी टॉप थ्री में स्थान हासिल किया होना चाहिए। साथ ही एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी (एआईओ ) की ओर से मान्यता प्राप्त खेलों में ही प्रतिभागी लाभपात्र होंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से निर्देश हैं कि ज्यादा खिलाडिय़ों के आवेदन होने की स्थिति में मेरिट के आधार पर उच्च रेंक प्राप्त खिलाडिय़ों को तवज्जो दी जाएगी। 


सीटें बढ़ाने के लिए टीचर व इन्फ्रास्ट्रक्चर जरूरी 

विश्वविद्यालय ने निर्धारित से 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए छूट दी है मगर शर्त है कि कॉलेज के पास पर्याप्त टीचर व इन्फास्ट्रक्चर होना चाहिए। बढ़ी हुई सीटों में भी आरक्षण कोटा पूरा करना भी जरूरी होगा। सीटें बढ़ाने की स्वीकृति के पीछे वजह बताई है कि कॉलेजों में सीटें खाली न रहें। अक्सर एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई विद्यार्थी कॉलेज छोड़ जाते हैं जिससे सीटें खाली रह जाती हैं और कॉलेजों को आर्थिक नुकसान होता था।