Wednesday, May 23, 2012

टेस्ट क्लीयर, नहीं मिले नियुक्ति पत्र

पंजाब पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नियुक्ति पत्र न मिलने के कारण 492 उम्मीदवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। ये उम्मीदवार मंगलवार को डीजीपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब पुलिस में चल रही कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान रिटन, फिजिलकल टेस्ट क्लीयर करने के बाद अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने पर कई उम्मीदवारों को पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र दे दिए गए थे। इस प्रक्रिया के दौरान 492 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलने अभी बाकी थे कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई, जिससे उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने का मामला लटक गया। इसी दौरान आईआरबी के कुछ जवानोंं ने कोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें जिला पुलिस में तैनात करने और पंजाब पुलिस में चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग कर डाली। कोर्ट की ओर से भर्ती पर स्टे लगाए जाने से उक्त 492 जवानों को नियुक्ति पत्र आज तक नहीं मिल पाए हैं। इन उम्मीदवारों का कहना है कि पहले चुनाव आचार संहिता और अब स्टे के कारण उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाए।