Saturday, June 30, 2012

शिक्षक बनने के लिए अब आवेदन 10 तक

शिक्षकों के 14 हजार पदों के लिए अब 10 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून थी। नए आदेशों के अनुसार, युवा ९ जुलाई तक ऑनलाइन और १० जुलाई तक डाक से फार्म भरकर भेज सकेंगे। दैनिक भास्कर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद सरकार ने आवेदन की तारीख बढ़ाकर लाखों युवाओं को राहत दी है।
हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर (रिटा.) नंदलाल पूनिया ने फार्म भरने की तारीख बढ़ाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इन पदों के लिए अब 10 जुलाई की शाम 4 बजे तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। इस बारे में अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
गौरतलब है कि अध्यापक भर्ती बोर्ड ने पिछले दिनों शिक्षकों के तकरीबन १५ हजार पदों के लिए विज्ञापन निकालते हुए इसमें 'गुड एकेडमिक रिकॉर्ड' की शर्त लगा दी थी। इसके अनुसार, केवल वही युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते थे, जिनके तीन लोअर परीक्षाओं (१०वीं, १२वीं व बीए) में से दो में कम से कम 50 फीसदी और एक में 45 फीसदी अंक थे। इस शर्त की वजह से हजारों युवा तमाम डिग्रियां व पात्रता परीक्षा पास होते हुए भी आवेदन से अयोग्य हो गए। बेरोजगारों के भारी विरोध और दैनिक भास्कर के मामला उठाने के बाद शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से चर्चा कर इस शर्त को हटवा दिया था। शर्त हटाने की अधिसूचना आवेदन की अंतिम तिथि २८ जून से तीन दिन पहले जारी हो गई लेकिन ऑनलाइन सिस्टम अपडेट नहीं हो पाया और युवा अंत तक आवेदन जमा नहीं करवा सके। तभी से अंतिम तारीख बढ़ाए जाने की मांग उठने लगी थी। शुक्रवार को अध्यापक भर्ती बोर्ड ने युवाओं को राहत देते हुए तारीख बढ़ाने की घोषणा कर दी।
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल बार-बार कहती रहीं कि गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त खत्म करने और आवेदन की तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। दूसरी ओर वित्तायुक्त शिक्षा सुरीना राजन का कहना था कि ऑनलाइन सिस्टम अपडेट करने का काम बोर्ड है वहीं बोर्ड चेयरमैन नंदलाल पूनिया कहते रहे कि एफसी के आदेश आने पर ही सिस्टम अपडेट हो पाएगा। इन सबके बीच दैनिक भास्कर कार्यालय में युवाओं के फोन बजते रहे। शर्त हटने की अधिसूचना के बाद शिक्षा विभाग में शीर्ष स्तर पर टकराव की बू भी आई थी।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.