Sunday, June 24, 2012

सत्यमेव जयते कर रहा बच्चों को जागरूक

 एक दौर था जब अभिभावक बच्चों को टीवी से दूर रखना चाहते थे। वे केबल कनेक्शन कटवा देते थे ताकि बच्चा टीवी से चिपका न रहे। मगर अब हालात बदल गए हैं। अभिभावक खुद ही बच्चों को रियलिटी शो देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डिस्कवरी पर प्रसारित मैन वर्सेस वाइल्ड, आइ शूडेंट भी अलाइव, डेथ ऑफ बिन लादेन, क्वीन एलिजाबेथ, बील्ड इट बिगर और एक्सड्रीम इंजीनियरिंग जैसे कार्यक्रम खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर ही बनाए गए। दिल्ली के 42 वर्षीय डीके श्रीवास्तव कहते हैं कि आज की भागम-भाग भरी जिंदगी में हम बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते। ऐसे में उन्हें टीवी से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। पर यह ध्यान देना अभिभावक की जिम्मेदारी है कि उनका बच्चा कौन से कार्यक्रम देख रहा है। उनके मुताबिक सब टीवी पर प्रसारित तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी सीरियल है। टप्पू का किरदार बच्चों को अपने माता-पिता की सुनने की सीख देता है। वह खुश हैं कि उनकी बेटी टप्पू के किरदार को पसंद करती है और उसे अपने जीवन में उतारती है। लखनऊ निवासी जया कहती है कि सत्यमेव जयते में कन्या भ्रूण का मसला उठाए जाने के बाद मेरी 12 साल की बेटी को पता है कि यह हमारे समाज की एक बुराई है। इसका कारण रूढि़वादी विचार और अशिक्षा है। मैं खुद उसे यह कार्यक्रम देखने के लिए प्रेरित करती हूं। वहीं मिसेज हरलीन टंडन कहती हैं कि उनके दोनों बच्चे डिस्कवरी चैनल देखते हैं। उन्हें जानवरों के बारे में देखना बहुत पसंद है। फिर दोनों मुझे उसके बारे में अपने तरीके से हाव-भाव के साथ समझाते हैं। निकेलोडियन एंड सोनिक की एक्सक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर नीना जयपुरिया का मानना है कि टीवी से ज्ञान बढ़ता है। कई मायनों में यह नुकसानदायक भी है। जी टीवी पर प्रसारित शो के नॉन फिक्शन हेड आशीष गोलवाल्कर कहते हैं कि टीवी का सकरात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ता है। उनके अनुसार, कोई भी चैनल यह दावा नहीं कर सकता कि उक्त चैनल पर सिर्फ अच्छे कार्यक्रम ही प्रसारित करता है। जैसे जीटीवी पर प्रसारित डांस इंडिया डांस सिर्फ डांस पर आधारित नहीं है। इसमें शो के जज मिथुन चक्रवर्ती बच्चों को हरी सब्जी खाने और दूध पीने को कहते हैं। यही नहीं साफ सफाई रखने पर भी जोर देते हैं। साउथ एशिया डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर राहुल जौहरी कहते हैं कि भारत युवाओं का देश है, जहां 60 प्रतिशत आबादी 30 साल से कम है।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.