महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2012-13 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज भी जारी रही। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि प्रकाशन प्रकोष्ठ सेल काउंटर तथा डीडीई भवन स्थित सेल काउंटर पर प्रवेश विवरणिका की बिक्री की गई। डीडीई कांफ्रेंस कक्ष में प्रवेश परीक्षा की फीस रसीद काटने के लिए चार काउंटर कार्यरत रहे। इसी कांफ्रेंस कक्ष में ऑनलाइन तकनीकी हेल्प डेस्क कार्यरत रहे।
गौरतलब है कि विभिन्न विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों की, जिनकी आवेदन की अंतिम तिथियां 22 जून अथवा 29 जून है, उनकी अंतिम तिथि 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। जीव विज्ञान संकाय : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शैक्षणिक सत्र 2012-2013 के लिए जीव विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया 28 मई से प्रारंभ हुई थी।
विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एसके गक्खड़ ने बताया कि एमएससी (बायोकैमिस्ट्री) की 40 सीटों, एमएससी (क्लीनीकल बायोकैमिस्ट्री) की 10 सीटों, एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी (एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी (बायोइंर्फोमेटिक्स) की 20 सीटों, एमएससी(मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी(बॉटनी) की 20 सीटों, एमएससी (फूड टेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी (जेनेटिक्स) की 30 सीटों, एमएससी (फारेंसिक साइंस) की 25 सीटों, एमएससी( माइक्रोबायोलॉजी) की 25 सीटों, एमएससी(जूलॉजी) की 40 सीटों तथा एमएससी (जिलोमिक्स) की 15 सीटों के लिए प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है।
एमएससी (मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रम में प्रवेश जेएनयू(नई दिल्ली) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए होगी। बाकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश अकादमिक मेरिट के आधार पर होगी। इन पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई है।
गौरतलब है कि विभिन्न विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों की, जिनकी आवेदन की अंतिम तिथियां 22 जून अथवा 29 जून है, उनकी अंतिम तिथि 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। जीव विज्ञान संकाय : महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शैक्षणिक सत्र 2012-2013 के लिए जीव विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया 28 मई से प्रारंभ हुई थी।
विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एसके गक्खड़ ने बताया कि एमएससी (बायोकैमिस्ट्री) की 40 सीटों, एमएससी (क्लीनीकल बायोकैमिस्ट्री) की 10 सीटों, एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी (एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी (बायोइंर्फोमेटिक्स) की 20 सीटों, एमएससी(मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी(बॉटनी) की 20 सीटों, एमएससी (फूड टेक्नोलॉजी) की 20 सीटों, एमएससी (जेनेटिक्स) की 30 सीटों, एमएससी (फारेंसिक साइंस) की 25 सीटों, एमएससी( माइक्रोबायोलॉजी) की 25 सीटों, एमएससी(जूलॉजी) की 40 सीटों तथा एमएससी (जिलोमिक्स) की 15 सीटों के लिए प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है।
एमएससी (मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रम में प्रवेश जेएनयू(नई दिल्ली) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए होगी। बाकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश अकादमिक मेरिट के आधार पर होगी। इन पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई है।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.