Sunday, July 1, 2012

नेबरहुड स्कूलों की लिस्ट इसी हफ्ते

त्हरियाणा में आरटीई के तहत दाखिलों की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है। नेबरहुड स्कूल इस कानून के तत बच्चों को दाखिला देने में रोड़ा बने हैं। जब तक नेबरहुड स्कूल तय नहीं हो जाते, दाखिलों की स्थिति स्पष्ट नहीं होगी। उधर निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) अभय सिंह यादव का कहना है कि नेबरहुड स्कूल इस हफ्ते तय हो जाएंगे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य में शिक्षा विभाग ने धारा 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले दे दिए हैं, लेकिन आरटीई के तहत दिए जाने वाले 25 फीसदी दाखिलों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहींं है। हाईकोर्ट ने इस पर 11 जुलाई को जवाब मांगा है। स्कूलों के सामने दुविधा इस बात को लेकर है कि 134-ए और आरटीई की धारा-12 के तहत दाखिले दिए जाएंगे तो यह आंकड़ा 50 फीसदी हो जाएगा। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.